Posts

Showing posts from June, 2021

अब आपके आवाज से होगा मोबाइल की बैटरी चार्ज ? अधिक जानने के लिखे क्लिक करे

Image
  हमलोग का मोबाइल की बैटरी चार्ज ना हो तो हमलोग क्या करते है ? मैं बताता हु सबसे पहले आप चार्जर खोजेंगे उसके बाद आप उस चार्जर को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बिजली से कनेक्ट करेंगे |  यदि आपके पास दोनों चीज  हो तो तब आप आसानी से मोबाइल की बैटरी चार्ज कर ले सकते है |  मान लीजिये आपके पास दोनों में से एक भी चीज ना हो तो आप कैसे मोबाइल की बैटरी चार्ज करेंगे ? मैं बताता हु  आप चार्ज कर नहीं पाएंगे और आपका मोबाइल डिस्चार्ज ही रहेगा फिर आपके काम भी खराब हो जायेगे शायद !  लेकिन आपको पता ही होगा की आवश्कता ही आविष्कार की जननी है तो हुवा यह की इस समस्या का समाधान करने के लिए चीन के लीडिंग कंपनी xiaomi  ने इसपे काम शुरू कर दिया है | यह कंपनी आपकी मोबाइल में साउंड चार्जिंग डिवाइस लगा देगी जिससे आपकी आवाज से ही आपकी मोबाइल की बैटरी चार्ज हो सकेगी ?  इस डिवाइस का काम है की आपकी आवाज और evironmental vibration को इककठ कर उसे स्टोरेज कर उसे mechanical vibration में बदल करके फिर mechanical vibration को electrical energy में बदल करके आपका मोबाइल चार्ज कर देगा | आपको लग रहा होगा की ये

क्या आप जानते है की अब चेस 3 लोग भी खेल सकते है ? ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे |

Image
 दोस्तों हमलोग जानते है की चेस मतलब शतरंज को बुद्धिमान लोगो का खेल माना जाता है और इसे भारत में ही बनाया गया था | चेस में मुख्य रूप से दो खिलाड़ी ही होते है और इस खेल को अपनी दिमाग से खेलते है |  आपको पता होगा की एक समय में चेस को खेलने के लिए दो खिलाड़ी चाहिए इससे अधिक नहीं | लेकिन हमारें भारत के भोपाल के रहने वाले व्यक्ति जिनका नाम है आदित्य निगम जिन्होंने लगभग 8 महीनें की मेहनत के बाद ऐसा कारनाम कर दिखाए है जिसे अच्छे - अच्छे लोग नहीं कर पाते है | इन्होने 8 महीने की मेहनत से एक ऐसा चेस बनाया है जिसे लोग देख इनकी तारीफ किये बिना नहीं थक रहे है | इस चेस का नाम आदित्य निगम ने TRIWIZARD  रखे है | इस नाम के प्रथम ३ अछर का मतलब तीन होता है इसका मतलब इस चेस में 3 लोग खेल सकते है और इस गेम की खासियत यह  इसमें 1  खिलाड़ी  , 2 खिलाड़ी आसानी से हरा भी सकते है             TRIWIZARD CHESS PHOTO        आदित्य निगम के द्वारा बनाये गए चेस को 3 लोग  खेलते हुए  दोस्तों मैं बता दू की दिमाग का  खेल बनाने में और खेलने में हमसब भारतीयों का कोई हिसाब ही नहीं है | जय हिन्द जय  भारत  |  परिचय -               मे